Edited By Vijay, Updated: 27 Aug, 2023 08:51 PM

डीजीपी संजय कुंडू ने आपदा में हिमाचल पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, साथ ही सिरमौर जिला में आपदा सहित कानून व्यवस्था को लेकर सिरमौर पुलिस की पीठ भी थपथपाई।
नाहन (आशु): डीजीपी संजय कुंडू ने आपदा में हिमाचल पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, साथ ही सिरमौर जिला में आपदा सहित कानून व्यवस्था को लेकर सिरमौर पुलिस की पीठ भी थपथपाई। डीजीपी रविवार को सिरमौर प्रवास पर पहुंचे थे। जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि आपदा के बीच प्रदेश में करीब 70 हजार सैलानी फंसे हुए थे, जिन्हें पुलिस की मदद से समय रहते निकाला गया। इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने भी बेहतर कार्य किया। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी पत्र लिखकर हिमाचल पुलिस की सराहना की है।
पुलिस ने 3 वर्षों में 4 हजार से अधिक लापता महिलाओं व बच्चों को ढूंढ निकाला
डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में जहां पर भी प्राकृतिक आपदा आई, पुलिस हर समय वहां मुस्तैद रही। इस दिशा में सिरमौर जिला पुलिस ने भी बेहतरीन काम किया, जिसके के लिए उन्होंने एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा सहित जिला पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि कई राज्यों की सीमाओं से सटे हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है। प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में भारी कमी दर्ज हुई है। पिछले 3 वर्षों में हिमाचल पुलिस ने करीब 4 हजार से अधिक लापता महिलाओं व बच्चों को ढूंढ निकाला है, साथ ही सड़क सुरक्षा की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। लिहाजा सड़क दुर्घटनाओं में भी 8 प्रतिशत की कमी आई है।
बॉर्डर एरिया में काफी चुनौतियां, सिरमौर पुलिस दिन-रात तैनात
डीजीपी ने कहा कि जिला सिरमौर की सीमाएं दूसरे राज्यों से लगती हैं। यहां पर बाहरी राज्यों से ड्रग्स पहुंचने की काफी संभावना रहती है। इस पर शिकंजा कसने में भी सिरमौर पुलिस बेहतरीन काम कर रही है। संजय कुंडू ने माना कि बॉर्डर एरिया में काफी चुनौतियां रहती हैं, जिसके लिए प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी पुलिस दिन-रात तैनात है।
पुलिस लाइन नाहन में किया अतिथि कक्ष का भी उद्घाटन
इससे पूर्व नाहन पहुंचने पर जिला पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी संजय कुंडू का स्वागत किया। डीजीपी ने पुलिस लाइन नाहन में पुननिर्मित अतिथि कक्ष का भी उद्घाटन किया, साथ ही पुलिस विश्रामगृह का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी रमन कुमार मीणा, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार, डीएसपी राजगढ़ अरुण कुमार मोदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here