वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तिथियों का निर्धारण

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 27 Oct, 2021 01:07 PM

determination of dates for online registration for annual examinations

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2022 में आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं, जमा दो कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तिथियों का निर्धारण कर लिया गया है।

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2022 में आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं, जमा दो कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तिथियों का निर्धारण कर लिया गया है। फ्रेश एडमिशन, फ्रेश एडमिशन (डायरैक्ट एडमिशन), एडिशन विषय, री-अपीयर, इम्प्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस के लिए बिना विलम्ब फीस के एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक आवेदन होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 500 रुपए विलम्ब फीस के साथ एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर तथा 1000 रुपए विलम्ब फीस के साथ 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आवेदन होगा।
इसके अलावा सत्र मार्च 2022 हेतु हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षाओं के लिए पी.सी.पी. कक्षाओं का भी आयोजन होगा, जिसके लिए भी तिथियों का निर्धारण हो गया है। फ्रेश एडमिशन, फ्रेश एडमिशन (डायरेक्ट एडमिशन) व एडिशनल विषय वाले आवेदनकत्र्ता की सत्र मार्च 2022 की पी.सी.पी. कक्षाएं 3 जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 के बीच होंगी। उन्होंने कहा कि हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय के तहत प्रचलित विशेष अंक सुधार की परीक्षा के स्थान पर नियमित परीक्षार्थियों हेतु प्रचलित अंक सुधार की परीक्षा की तर्ज पर ही सत्र मार्च 2022 से हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय के तहत उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की अंक सुधार की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन ऑफलाइन/ऑनलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!