Edited By Vijay, Updated: 14 Jan, 2026 04:57 PM

एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई 297 इलैक्ट्रिक बसों के हिमाचल आने से पहले निगम प्रबंधन ट्रायल के लिए आई एक इलैक्ट्रिक बस (प्रोटो-टाइप) का निरीक्षण बुधवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया।
शिमला (संतोष): एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई 297 इलैक्ट्रिक बसों के हिमाचल आने से पहले निगम प्रबंधन ट्रायल के लिए आई एक इलैक्ट्रिक बस (प्रोटो-टाइप) का निरीक्षण बुधवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। उपमुख्यमंत्री ने इलैक्ट्रिक बस (प्रोटो-टाइप) के अंदर कुछ बदलाव करने के दिशा-निर्देश कंपनी के प्रतिनिधियों को दिए हैं। बताया जा रहा कि उपमुख्यमंत्री ने बस की बैटरी की सशक्ता सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 8 जनवरी से इलैक्ट्रिक बस का ट्रायल चल रहा है। पहले दिन सोलन से अर्की वाया मांजू, दूसरे दिन सोलन से सरांहा वाया नारग, तीसरे दिन शिमला से गिरिपुल वाया कुफरी चायल, चौथे दिन शिमला से जयनगर वाया शालाघाट और पांचवें दिन शिमला से घड़काहन वाया मशोबरा का ट्रायल किया गया।
प्रोटो-टाइप बस में 80 फीसदी बैटरी के साथ 180 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता है। इस ट्रायल के बाद प्रबंधन कंपनी को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके देगा, जिसमें बस के भीतर किए जाने वाले सुधारों के बारे में जानकारी होगी। उसी के मुताबिक कंपनी नई इलैक्ट्रिक बसों का निर्माण करेगी। हैदराबाद की आलेक्ट्रा कपंनी ने प्रोटो-टाइप बस ट्रायल के लिए भेजी है। इस कंपनी की बस रोहतांग में पिछले 10 वर्षों से चल रही है।
इस मौके पर एचआरटीसी के एमडी डाॅ. निपुण जिंदल भी मौजूद रहे। डीएम शिमला देवासेन नेगी ने बताया कि वह स्वयं बस का ट्रायल ले रहे हैं। बस अच्छा परफॉर्मैंस दे रही है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने स्वयं ट्रायल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिए हैं।