HRTC बसों पर हो रहे हमलों को लेकर उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने दिया बड़ा बयान, पंजाब में नहीं रुकेगी हिमाचल की 600 बसें

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Mar, 2025 04:44 PM

deputy cm agnihotri made a big statement regarding the attacks on hrtc buses

पंजाब में एचआरटीसी बसों पर हुए हमलों को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब में एचआरटीसी बसों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक...

हिमाचल डेस्क। पंजाब में एचआरटीसी बसों पर हुए हमलों को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब में एचआरटीसी बसों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक पंजाब में 600 बसें नहीं रुकेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब पंजाब के बस अड्डों पर हिमाचल की बसें पार्क नहीं होंगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत की गई है। साथ ही, हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से भी इस मामले पर चर्चा की है। सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि बसों की सुरक्षा, खासकर सवारियों, ड्राइवरों और कंडक्टरों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हिमाचल की बसों की तोड़फोड़ की गई है, और इस मामले को लेकर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है। उनका कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!