Edited By Vijay, Updated: 14 Dec, 2025 06:28 PM

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा फिर से खराब हो गई है। यहां के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 200 से पार हो गया है। 4 दिन पहले बद्दी का एक्यूआई 193 रिकाॅर्ड किया गया था।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा फिर से खराब हो गई है। यहां के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 200 से पार हो गया है। 4 दिन पहले बद्दी का एक्यूआई 193 रिकाॅर्ड किया गया था। इसके अलावा शिमला व धर्मशाला में भी एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं हुआ है। यहां पर अभी भी एक्यूआई सेटिस्फैक्टरी है। रविवार को औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक्यूआई 240 रिकाॅर्ड किया गया है। 10 दिसम्बर को बद्दी में एक्यूआई 200 से भी कम था। ऐसे में बद्दी की आबोहवा सेहत के लिए ठीक न हीं है।
विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों व सांस ही बिमारी से पीढ़ित लोगों के लिए। इसके अलावा कालाअंब, बरोटीवाला व नालागढ़ में भी आबोहवा माॅडरेट रही। एक्यूआई कालाअंब में 149, बरोटीवाला में 122 तथा नालागढ़ में 105 रिकाॅर्ड किया गया। इसके अलावा शिमला व धर्मशाला आबोहवा अभी भी सेटिस्फैक्टरी बनी हुई है। एक्यूआई का स्तर शिमला में 60, धर्मशाला में 58, ऊना में 80, डम्टाल में 63, पांवटा साहिब में 100 तथा परवाणू में 51 रिकाॅर्ड किया गया।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मात्र 2 शहरों की आबोहवा अच्छी है। यानि यह सेहत के लिए अच्छी है। इन दो शहरों में सुंदरनगर व मनाली शामिल है। एक्यूआई सुंदरनगर में 46 तथा मनाली में 48 रिकाॅर्ड की गई। एक्यूआई 0 से 50 होने पर आबोहवा गुड, 50 से 100 होने पर सैटिस्फैक्टरी, 100 से 200 होने पर मॉडरेट, 200 से 300 होने पर खराब तथा एक्यूआई 300 से 400 होने पर आबोहवा बहुत खराब की श्रेणी में आती है। एक्यूआई 400 से ऊपर होने पर अबोहवा बहुत ही गंभीर की श्रेणी में आती है।