कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर उठी बैन की मांग, जानिए कहां कैंसिल हुए शो

Edited By Jyoti M, Updated: 17 Jan, 2025 03:54 PM

demand for ban on kangana ranaut s film emergency

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज से पहले और बाद में काफी विवाद और विरोध का सामना करना पड़ा है। फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, और कई कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा।...

हिमाचल डेस्क। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज से पहले और बाद में काफी विवाद और विरोध का सामना करना पड़ा है। फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, और कई कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा। अब, 17 जनवरी को यानि आज फिल्म रिलीज होने के बाद एक नया विवाद सामने आया है, खासकर पंजाब में, जहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

SGPC ने फिल्म पर बैन की मांग की

SGPC ने ऐलान किया है कि यदि पंजाब में कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हुई, तो वे सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पंजाब भर में SGPC मुलाजिमों की ड्यूटी लगा दी गई है, और उनका कहना है कि अगर विरोध बढ़ता है, तो पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी। गुरुवार को अमृतसर के डीसी को इस संबंध में एक मांग पत्र भी दिया गया था। फिल्म के विरोध के चलते, अमृतसर के सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

कैंसिल हुए शो और कम ऑक्यूपेंसी

अमृतसर में शुक्रवार को पीवीआर सिनेमा में फिल्म के शो को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, मुंबई के अंधेरी स्थित Cinepolis के बाहर भी सन्नाटा देखा गया। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में केवल 1% ऑक्यूपेंसी रही, जो कि चौंकाने वाला आंकड़ा है।

उधर, कंगना रनौत ने पंजाब में फिल्म को बैन करने की मांग पर विराेध जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि  "यह कला और कलाकार का पूरी तरह से उत्पीड़न है। पंजाब के कई शहरों से रिपोर्ट आ रही है कि ये लोग इमरजेंसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दे रहे हैं।
मैं सभी धर्मों का गहरा सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ाई और परवरिश के दौरान मैंने सिख धर्म को बहुत करीब से देखा और समझा है।
यह मेरे खिलाफ झूठ और प्रोपेगैंडा है, जिसका मकसद मेरी छवि को नुकसान पहुंचाना और मेरी फिल्म को हानि पहुंचाना है।"

 

फिल्म पर SGPC का आरोप

SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखा है, जिसमें फिल्म 'इमरजेंसी' को पंजाब में बैन करने की मांग की गई है। उनका आरोप है कि कंगना ने इस फिल्म में सिखों को बदनाम किया है। यह पहली बार नहीं है जब SGPC ने कंगना की फिल्म के खिलाफ विरोध जताया है। इससे पहले भी फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने पर सिख संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सर्टिफिकेट को रोक लिया था। इसके बाद फिल्म में कई बदलाव किए गए और फिर इसे रिलीज के लिए मंजूरी दी गई।

फिल्म का विषय और कास्ट

इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल को दिखाती है। मूवी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर अहम रोल में दिखते हैं।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!