हाटी समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह से की मुलाक़ात, क़ानून को लागू न किए जाने पर करवाया अवगत

Edited By Rahul Rana, Updated: 01 Aug, 2024 11:49 AM

delegation of hati community meets amit shah

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हाटी समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से लोकसभा कार्यालय में मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र...

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हाटी समुदाय के  प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से लोकसभा कार्यालय में मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताकर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।

क़ानून को लागू न किए जाने के बारे में भी गृहमंत्री को करवाया अवगत

बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने हाटी समुदाय को संविधान संशोधन से अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा क़ानून को लागू न किए जाने के बारे में भी गृहमंत्री को अवगत करवाया। जानकारी देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क़ानून बने एक साल से ज़्यादा का समय बीत गया है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक किसी को भी कोई लाभ नहीं मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने सुक्खू सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि जबसे यह सरकार सत्ता में आईं है।

तबसे ही हाटी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए बने क़ानून में हर तरह से व्यवधान डाला गया है, जिस कारण हाटी समुदाय को संसद द्वारा पारित किए गए क़ानून का कोई लाभ नहीं मिल पाया है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जल्दी से जल्दी हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने वाले क़ानून को लागू करवाने का निवेदन भी किया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ पूर्व विधायक बलदेव तोमर, अमीचंद, कुंदन सिंह, रण सिंह और अतर सिंह नेगी शामिल रहे।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!