Edited By Kuldeep, Updated: 08 Apr, 2025 11:15 PM

पुलिस थाना रक्कड़ ने कलोहा चौक में यातायात चैकिंग के दौरान एचआरटीसी बस, जो दिल्ली से स्यूल खड्ड को जा रही थी, के चालक राजेश कुमार पुत्र बसंत सिंह निवासी सदवां डाकघर गरली से 906 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है।
देहरा: पुलिस थाना रक्कड़ ने कलोहा चौक में यातायात चैकिंग के दौरान एचआरटीसी बस, जो दिल्ली से स्यूल खड्ड को जा रही थी, के चालक राजेश कुमार पुत्र बसंत सिंह निवासी सदवां डाकघर गरली से 906 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। उपरोक्त चालक के खिलाफ पुलिस थाना रक्कड़ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।