Edited By Vijay, Updated: 25 Sep, 2020 06:14 PM

झंडूता उपंमडल के तहत भड़ोली कलां में खेतों में जा रही एक महिला की सांप डसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भडोली कलां की रोशनी देवी (60) पत्नी प्रताप सिंह शुक्रवार दोपहर के समय में अपने खेतों की तरफ जा रही थी।
शाहतलाई (हिमल): झंडूता उपंमडल के तहत भड़ोली कलां में खेतों में जा रही एक महिला की सांप डसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भडोली कलां की रोशनी देवी (60) पत्नी प्रताप सिंह शुक्रवार दोपहर के समय में अपने खेतों की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसे कांटा चुभने का एहसास हुआ लेकिन वह आगे बढ़ गई। जब अचानक से कोबरा प्रजाति का सांप उसकी तरफ झपटा तो उसेे आशंका हुई कि सांप ने ही उसे डसा है।
उसने इसकी जानकारी ने परिजनों को दी। महिला की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में नायब तहसीलदार कलोल रमेश धीमान ने बताया कि भड़ोली कलां में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि हलका पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।