बनखंडी (ब्यूरो): फसलों को चट करने के लिए खेतों में घुसे बेसहारा पशु किस कदर लोगों की जान के दुश्मन बनने लगे हैं यह मंगलवार को पुलिस चौकी रानीताल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत त्रिप्पल के ठठल गांव में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार गांव में एक बेसहारा बैल प्रमोद कुमार (48) पुत्र रोशन लाल के खेत में घुस गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। इस पर प्रमोद ने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन उसे क्या पता था कि बैल उसकी मौत बनकर यहां आया है।
जैसे ही प्रमोद बैल को भगाने के लिए आगे बढ़ा तो बैल ने उस पर हमला बोल दिया।
इस दौरान प्रमोद सींगों के प्रहार सहन न कर पाया तथा वहीं मौके पर उसकी मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रानीताल से एएसआई किशोर चंद अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्तपताल देहरा भेज दिया है। डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
HPU में भरे जाएंगे Non-Teaching Staff के 274 पद, इस तारीख से करें ऑनलाइन आवेदन
NEXT STORY