शिमला : रैस्टोरैंट में ब्लास्ट, 1 व्यक्ति की मौत...10 घायल, 7 दुकानें ध्वस्त

Edited By Vijay, Updated: 18 Jul, 2023 10:23 PM

death of one person in explosion at restaurant and 10 injured

राजधानी शिमला के मालरोड पर बने पुलिस कंट्रोल रूम व दमकल विभाग ऑफिस के पास मंगलवार शाम को हिमाचल रसोई रैस्टोरैंट में ब्लास्ट हुआ। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हुए हैं, वहीं आसपास की करीब 7 दुकानें भी ध्वस्त हुई हैं।

शिमला (जस्टा): राजधानी शिमला के मालरोड पर बने पुलिस कंट्रोल रूम व दमकल विभाग ऑफिस के पास मंगलवार शाम को हिमाचल रसोई रैस्टोरैंट में ब्लास्ट हुआ। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हुए हैं, वहीं आसपास की करीब 7 दुकानें भी ध्वस्त हुई हैं। यह हादसा सायं 7.20 बजे सामने आया है। इस हादसे से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर पुलिस, दमकल विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोग एकदम से मौके पर एकत्रित हो गए और रैस्क्यू में जुट गए। पुलिस कर्मचारियों व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घायलों को तुरंत प्रभाव से एम्बुलैंस के माध्यम से आईजीएमसी पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। 
PunjabKesari

सिलैंडर फटा है या कंप्रैसर, अधिकारिक पुष्टि नहीं
अब यहां पर सवाल यह है कि क्या सिलैंडर फटा है या कंप्रैसर, इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। इसके असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। यहां पर इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि यह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है, लेकिन यहां पर ही दमकल विभाग का ऑफिस होने पर कर्मचारियों ने शीघ्र ही सिलैंडर फटने से लगी आग पर काबू पा लिया और काफी दुकानों को जलने से भी बचा लिया। 
PunjabKesari

एरिया सील कर बैरिकेड लगाए, लोगों को नहीं जाने दिया
मालरोड व मिडल बाजार के बीच जो यह धमाका हुआ है, वहां पर पुलिस ने कुछ क्षेत्र को सील कर दिया है। किसी को भी वहां पर नहीं जाने दिया। वहां पर मामले की जांच चल रही थी। ऐसे में मालरोड व मिडल बाजार की तरफ से कुछ क्षेत्र को बंद कर दिया। 
PunjabKesari

जायजा लेने मौके पर पहुंचे विधायक हरिश जनारथा 
शिमला के विधायक हरीश जनारथा हादसे का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रैस्टोरैंट में कमॢशयल सिलैंडर ब्लास्ट हुआ है। हादसे में एक कारोबारी की मौत हुई है और 7 गंभीर रूप से झुलसे हैं। पुलिस और दमकल कर्मियों ने रैस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है।  
PunjabKesari

भाजपा ने मांगी हादसे की जांच 
वहीं प्रदेश भाजपा ने रैस्टोरैंट में ब्लास्ट की घटना की जांच की मांग उठाई है। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि इस धमाके में काफी नुक्सान हुआ है। कई लोग जले हैं। यह धमाका इतनी जोर से हुआ था कि स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए। लोअर बाजार और डीडीयू तक भी इसके बड़े झटके महसूस किए गए। मिडल बाजार की 5 से 7 दुकानें ध्वस्त हो गईं और कई लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की उचित जांच होनी चाहिए और सरकार को इस प्रकरण के ऊपर एक कमेटी का गठन करना चाहिए और उसकी रिपोर्ट पर कठोर से कठोर एक्शन लेना चाहिए। जो दुकानें ध्वस्त हुई हैं, उनको तुरंत राहत प्रदान करने का कार्य करना चाहिए और जो लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं, उनको भी उचित मुआवजा सरकार को जल्द से जल्द देना चाहिए।

क्या बोले एसपी शिमला 
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि हिमाचल रसोई रैस्टोरैंट में एक धमाका हुआ है। इसमें एक की मौत हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं। अभी जांच चल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि सिलैंडर फटा है या कंप्रैसर। जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!