Edited By Vijay, Updated: 16 Dec, 2025 07:13 PM

हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सद्दूं में उस वक्त मातम पसर गया, जब वहां की एक होनहार बेटी की चंडीगढ़ में सड़क हादसे में मौत की खबर आई। मृतक युवती की पहचान पल्लवी ठाकुर के रूप में हुई है।
नगरोटा बगवां (बिशन): हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सद्दूं में उस वक्त मातम पसर गया, जब वहां की एक होनहार बेटी की चंडीगढ़ में सड़क हादसे में मौत की खबर आई। मृतक युवती की पहचान पल्लवी ठाकुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त पल्लवी ठाकुर एक अस्पताल से अपना काम खत्म कर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान मोहाली के लांडरां रोड पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पल्लवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पल्लवी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश के साथ दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही सद्दूं गांव से एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष, नंबरदार, समाजसेवी व सहकारी सभा के प्रधान बलविंदर सिंह बबलू अन्य ग्रामीणों के साथ तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को चंडीगढ़ में ही गमगीन माहौल के बीच पल्लवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पल्लवी की आकस्मिक मृत्यु से परिजनों और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।