पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर हादसा, पुल से गिरने से आशा वर्कर की मौत

Edited By Vijay, Updated: 27 Feb, 2021 05:25 PM

death of asha worker due to fell from bridge

पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर गुलेर और लुणसू रेलवे स्टेशन के बीच एक महिला की पुल से गिरने से मौत हो गई है। महिला की पहचान सुमना देवी (35) निवासी धंगड़ के रूप में हुई है। महिला आशा वर्कर थी। बताया जा रहा है कि सुमना देवी ड्यूटी के लिए रेलवे...

हरिपुर (गगन): पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर गुलेर और लुणसू रेलवे स्टेशन के बीच एक महिला की पुल से गिरने से मौत हो गई है। महिला की पहचान सुमना देवी (35) निवासी धंगड़ के रूप में हुई है। महिला आशा वर्कर थी। बताया जा रहा है कि सुमना देवी ड्यूटी के लिए रेलवे ट्रैक से पैदल गुलेर की तरफ जा रही थी। वह जब रेलवे पुल को पार कर रही थी तो अचानक सामने से ट्रेन आ गई। ट्रेन को आते देख व उसका हॉर्न सुनकर महिला घबरा गई और पैर फि सलने से लोहजंग पुल से करीब 90 फुट गहरे नाले में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पंचायत प्रधान धंगड़ को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस व थाना कांगड़ा से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। महिला का पति मजदूरी करता है। महिला के 2 बच्चे हैं जोकि अभी छोटे हैं। इस हादसे से महिला के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोगों ने हिमाचल सरकार व रेलवे विभाग से मांग की है कि गरीब परिवार को आॢथक सहायता प्रदान की जाए। बता दें कि लॉकडाऊन के बाद से बंद रेल लंबे अरसे बाद कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!