Edited By Vijay, Updated: 10 Oct, 2023 08:10 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को इंगलैंड बनाम बंगलादेश क्रिकेट मैच में इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 3 नए रिकॉर्ड बनाए। धर्मशाला स्टेडियम में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले विराट कोहली का रिकाॅर्ड तोड़कर नया हाई स्कोर...
धर्मशाला (तनुज): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को इंगलैंड बनाम बंगलादेश क्रिकेट मैच में इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 3 नए रिकॉर्ड बनाए। धर्मशाला स्टेडियम में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले विराट कोहली का रिकाॅर्ड तोड़कर नया हाई स्कोर बनाने के साथ ही इस स्टेडियम में सबसे तेज शतक बनाने वाले भी बल्लेबाज मलान बन गए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में हाई स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब तक मलान का हाई स्कोर 134 था लेकिन अब उन्होंने 140 रन का हाई स्कोर बनाया है। बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब तक हुए वनडे मैचों में 4 खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं लेकिन डेविड मलान ने 91 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया। डेविड मलान के अलावा धर्मशाला स्टेडियम में इंगलैंड के ही पूर्व खिलाड़ी इयान बेल ने 2013 में 133 गेंदों में 100 रन बनाए थे। वर्ष 2014 में भारत-वैस्टइंडीज मैच के दौरान वैस्टइंडीज के मर्लोन सैमुअल्स ने 97 गेदों में 100 रन बनाए थे। इसी मैच में विराट कोहली ने 107 गेंद में 100 रन बनाए थे। इसके अलावा अधिकतम स्कोर की बात की जाए तो धर्मशाला में 27 जनवरी, 2013 को इंगलैंड के बल्लेबाज इआन बेल ने 143 गेंद में नाबाद 113 रन बनाए थे। वहीं 17 अक्तूबर, 2014 को वैस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 114 गेंद 127 रन बनाए थे। इसी मैच के वैस्टइंडीज के मर्लोन सैमुअल्स ने 103 में 112 रन बनाए थे।
10 वर्षों बाद भी इंगलैंड ने जीत का सिलसिला रखा जारी
इंगलैंड क्रिकेट टीम ने धर्मशाला स्टेडियम में 10 वर्षों बाद भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। इससे पहले 27 जनवरी, 2013 को भारत को हराकर पहली जीत अपने नाम की थी। जबकि अब 10 वर्षों के अंतराल के बाद बंगलादेश को बड़े अंतर से हराकर डिफैडिगं चैंपियन इंगलैंड विजेता बनी है। इसके अलावा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 6 वनडे मैचों में 4 में टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी और 2 में टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें विजेता रहने की श्रेणी में शामिल हो गई हैं।
रन बचाने को डाइव करने से बचते दिखे खिलाड़ी
मंगलवार को इंगलैंड और बंगलादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मैच में फील्डिंग के दौरान रन बचाने को डाइव करने से बचाव करते दिखे। धर्मशाला स्टेडियम की आऊटफील्ड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और 7 अक्तूबर के मैच की परिस्थितियों को देखते हुए खिलाड़ियों को किसी प्रकार की चोट न लगे, इसके लिए टीम कोच और कप्तान की ओर से भी सभी खिलाडिय़ों को अति आवश्यकता होने पर ही डाइव लगाने को कहा गया था। जिसमें सभी सुरक्षा मापदंडों को भी विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी थी। आऊटफील्ड की स्थिति को देखते हुए हुए दोनों ही टीम के खिलाड़ी चिंतित थे जिस कारण खिलाड़ियों ने डाइव लगाकर रन बचाने का ज्यादा रिस्क नहीं लिया।
जिलाभर के शिक्षण संस्थानों से मैच देखने पहुंचे बच्चे
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मंगलवार को खेले गए मुकाबले के दौरान भी स्कूल तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के बच्चों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि जब मैच शुरू हुआ, तब तक अलग-अलग स्टैंड में ज्यादातर सीटें खाली थी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे दर्शकों की भीड़ भी बढ़ती गई। वहीं स्टेडियम में ज्यादातर विद्यार्थियों से ही स्टैंड भरे हुए दिखाई दिए।
रात को मौसम ने डराया, दिनभर खिली रही धूप
रविवार देर रात मौसम के करवट बदलने से एचपीसीए प्रशासन की धुकधुकी भी बढ़ गई थी लेकिन सुबह होने तक क्षेत्र के पीठासीन देवता श्री इंद्रूनाग की कृपा बनी रही। वहीं रात को धौलाधार पहाडिय़ों पर हुए हल्के हिमपात ने स्टेडियम की खूबसूरती को बढ़ा दिया। मैच देखने आने वाले दर्शक स्टेडियम में मैच देखने के साथ-साथ धौलाधार पहाड़ियों पर हुए हिमपात को भी निहार रहे थे। हालांकि हल्के हिमपात से मौसम ठंडा हुआ पड़ा था लेकिन इंगलैंड टीम की बल्लेबाजी ने धर्मशाला के माहौल में गर्माहट ला दी।
स्टेडियम के स्टैंड की पहली पंक्ति में दर्शकों के बैठने पर रही पाबंदी
धर्मशाला स्टेडियम के विभिन्न स्टैंड्स में मैच देखने के लिए पहुंचे दर्शकों के पहली पंक्ति पर बैठने पर रोक रही। इस पर मामूली कहासुनी भी हुई। जानकारी के अनुसार दर्शकों को पहली पंक्ति में बैठने से इसलिए रोका जाता है ताकि सुरक्षा को तैनात पुलिस कर्मियों को हर गतिविधि पर नजर रखने में किसी तरह की परेशानी न हो, साथ ही दर्शकों में उत्साह के बीच कई बार माहौल गर्मा भी जाता है, ऐसे में कोई अप्रिय घटना ने हो, इसके लिए भी दर्शकों को पहली पंक्ति में बैठने से रोका जाता है।
बुधवार को धर्मशाला पहुंचेगी नीदरलैंड की टीम
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब साऊथ अफ्रीका-नीदरलैंड की टीम के बीच 17 अक्तूबर को मैच खेला जाना प्रस्तावित है। इस मैच के लिए नीदरलैंड की टीम बुधवार दोपहर बाद करीब 3 बजे चार्टर प्लेन से गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद टीम को विशेष वाहनों में धर्मशाला रेडिसन ब्लू होटल लाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here