Himachal: सोलन बाईपास पर सड़क में 10वीं बार आईं दरारें, फोरलेन पर मंडराया खतरा!

Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2025 04:49 PM

cracks appear on road for 10th time on solan bypass fourlane in danger

नैशनल हाईवे-5 में साेलन बाईपास पर पुलिस लाइन के पास सड़क में एक बार फिर से दरारें आनी शुरू हो गई हैं। ये स्थिति अब बेहद चिंताजनक हो गई है क्योंकि यह सड़क पहले ही 9 बार दुरुस्त की जा चुकी है....

सोलन (ब्यूरो): नैशनल हाईवे-5 में साेलन बाईपास पर पुलिस लाइन के पास सड़क में एक बार फिर से दरारें आनी शुरू हो गई हैं। ये स्थिति अब बेहद चिंताजनक हो गई है क्योंकि यह सड़क पहले ही 9 बार दुरुस्त की जा चुकी है और अब 1वीं बार दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं। यहां प्रशासन और फोरलेन निर्माता कंपनी अपनी सभी हथकंडे अपना चुके हैं, लेकिन असली समस्या किसी की समझ में नहीं आ रही है। वहीं अब फिर से बढ़ती दरारें यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए खतरा बनी हुई हैं।

बता दें कि पुलिस लाइन के पास यहां पर फोरलेन के साथ सर्विस लेन बनाई गई है। पहले यहां पर मिट्टी के साथ जाली लगाकर डंगा लगाया था। वह कुछ समय के बाद ही पूरी तरह से बैठ गया। इसके बाद डंगा लगाया, वह भी भरभराकर गिरा व सड़क ध्वस्त हो गई। कई बार गड्ढे का आकार ले चुकी बड़ी-बड़ी दरारों को फिलिंग करके भरा गया। अब इसमें छोटा आरसीसी डंगा लगा है और सड़क को भी कुछ समय पहले ही दुरुस्त किया गया था। इसके साथ ही नीचे ड्रिल से मिट्टी निकालकर जांच के लिए सैंपल लिए हैं।
PunjabKesari

यहां आसपास रहने वाले ग्रामीण पहले भी इस बारे में प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं कि यह जगह इतने भारी वजन को सहने के लिए उपयुक्त नहीं है। यह एक सिंकिंग जोन है और फोरलेन निर्माता कंपनी ने यहां पर पत्थरों व मलबे का भारी बोझ डाल दिया है। इसके कारण यहां निचली ओर बना ग्रामीणों का मंदिर कई बार टूट चुका है। पूरी सड़क मलबे के साथ ही बनी है और बार-बार इसमें दरारें आ रही हैं और जमीन लगातार बैठती जा रही है।

पहले यहां सर्विस लेन पर ट्रक खड़े होते थे, लेकिन जब से यहां बड़ी-बड़ी दरारें आने लगीं हैं तब से कोई ट्रक या वाहन भी यहां नहीं जाता। बावजूद इसके भी यह जगह लगातार धंस रही है। लगातार बढ़ती दरारों के कारण सर्विस लेन के अलावा मुख्य लेन को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग एक स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!