Edited By Vijay, Updated: 03 Apr, 2023 07:49 PM

हिमाचल में कोरोना के मामले फिर से बढ़ गए हैं। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर चर्चा होगी और मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर एडवाइजरी भी जारी हो सकती है। इसके संकेत स्वास्थ्य मंत्री स्वयं दे चुके हैं।
शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना के मामले फिर से बढ़ गए हैं। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर चर्चा होगी और मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर एडवाइजरी भी जारी हो सकती है। इसके संकेत स्वास्थ्य मंत्री स्वयं दे चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 318 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 30, चम्बा के 19, हमीरपुर के के 51, कांगड़ा के 53, किन्नौर के 6, कुल्लू के 11, लाहौल-स्पीति के 3, मंडी के 75, शिमला के 24, सिरमौर के 23 व सोलन के 23 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 315025 पहुंच गया है। वर्तमान में 1379 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 309429 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 157 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5126534 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4811497 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4196 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here