कोरोना संकट : केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास सराहनीय : वीरभद्र

Edited By kirti, Updated: 31 Mar, 2020 04:01 PM

corona crisis commendable efforts of central and state government virbhadra

कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू भी लगाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों को सराहनीय कदम बताया है।

शिमला : कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू भी लगाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों को सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने अर्की में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपनी विधायक निधि से छह लाख की राशि प्रदान की है। यह राशि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी से निपटने और सुरक्षा उपायों को दिए हैं। महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के उठाए गए कदमों को उचित ठहराते हुए कहा है कि लोगों को सरकार के सभी दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए।  

उन्होंने कहा है कि देश मे इस आपदा के समय कांग्रेस पार्टी भी सरकार के साथ खड़ी है। यह समय धैर्य से रहने का है। उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भी एकजुट होकर आगे आना है। यह एक वायरस है जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है इसलिए सभी को अपने अपने घरों में सुरक्षित रहना है। उन्होंने कहा इस प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा संभावित कोरोना के मामले बहुत कम है। प्रदेश सरकार से कहा है कि उन्हें सभी जरूरतमंद लोगों की पूरी देखरेख करते हुए सुनिश्चित बनाना है कि कोई भी मजदूर या श्रमिक कर्फ्यू के दौरान कही भी भूखा प्यासा न रहे। उन्होंने अर्की के उपमंडल अधिकारी से इस क्षेत्र में किसी भी समस्या के लिए उनसे तुरंत संपर्क करने को कहा है। 

शिक्षा मंत्री ने की एक दिन का वेतन देने की अपील

वहीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व अध्यापकों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से आरंभ किए गए कोविड-19 फंड में एक दिन का वेतन देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के तहत हिमाचल प्रदेश कॉलेज शिक्षक यूनियन व शिक्षक महासंघ द्वारा इस संबंध में पहल की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक वर्ग सामर्थ्य अनुरूप अपना-अपना सहयोग इस संकट की घड़ी में अवश्य प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सटीक उपाय परस्पर दूरी बनाएं रखना है, जिसे अनिवार्य रूप से सभी अपनाएं। घरों में रह कर अपने आप को सेल्फ क्वारंटीन कर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में हम परोक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान कर इस भंयकर विश्वव्यापी बिमारी का मिलकर सामना करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

राशन की आपूर्ति न रुकने दे सरकार : राज्यपाल 

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को राजभवन में मुख्य सचिव और अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी को लेकर राज्य में उठाए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा की। राज्यपाल ने इस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में एक महिला को छोड़कर कोई भी मामला कोरोना पॉजिटिव नहीं है, लेकिन सामाजिक दूरी बनाए रखने और प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए ताकि स्थिति आगे भी नियंत्रण में रहे। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति  बहाल रहनी चाहिए। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में और टेलीमेडिसन केंद्र विकसित करने पर बल दिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!