Edited By Vijay, Updated: 11 Jun, 2023 06:06 PM

प्रदेश कांग्रेस में निष्क्रिय पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और ईमानदारी से बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम स्थान दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में पार्टी के जिला अध्यक्षों की बैठक के...
शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश कांग्रेस में निष्क्रिय पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और ईमानदारी से बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम स्थान दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में पार्टी के जिला अध्यक्षों की बैठक के दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनावों से पहले संगठन में फेरबदल के भी संकेत दिए तथा कहा कि जो पदाधिकारी पार्टी के लिए कार्य नहीं कर रहे हैं तथा नाममात्र के लिए संगठन से जुड़े हैं, ऐसे लोगों को संगठन में स्थान देने का कोई औचित्य नहीं हैं क्योंकि इस तरह के पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ता है। इसलिए उन्हें संगठन से हटाया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि ऐसे लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा, जो संगठन के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं तथा उन्हें पार्टी का कोई भी पद नहीं दिया गया है।
लोकसभा चुनावों को लेकर जिला अध्यक्षों से लिया फीडबैक
प्रतिभा सिंह ने बैठक में जिला अध्यक्षों से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर फीडबैक लिया तथा संगठन को मजबूत करने को लेकर रणनीति तैयार की गई। विधानसभा चुनावों में मजबूती के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रतिभा सिंह ने जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की सराहना की तथा उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कसने को कहा। प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय आलाकमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ रही है।
2024 को लेकर बनाई रणनीति
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति तैयार की गई। जिला अध्यक्षों को बूथ व ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने तथा बूथ कमेटियों को फिर से सक्रिय करने तथा जहां-जहां कमेटी के पुनर्गठन की आवश्यकता है, वहां पर जल्द से जल्द इसका पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही जिला अध्यक्षों को आगामी चुनावों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई। इसके अलावा बैठक में जिला अध्यक्षों से संगठन को लेकर फीडबैक लिया गया तथा इस बात पर चर्चा की गई कि कहां पर संगठन कमजोर है तथा कैसे पार्टी को मजबूत करना है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए केंद्रीय नेता हिमाचल आएंगे तथा 2024 के चुनावों में उनकी अहमियत रहेगी। वे प्रदेश में प्रचार का दायित्व देखेंगे।
सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थान देने की उठी मांग
बैठक में जिला अध्यक्षों ने सरकार में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को स्थान देने की भी मांग उठाई। 2-3 जिला अध्यक्षों ने कहा कि पार्टी के लोगों की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके लिए निगमों व बोर्डों में पार्टी के लोगों की ताजपोशी होनी चाहिए। इसके अलावा जिला व ब्लॉक स्तर पर गठित की जाने वाली सरकारी कमेटियों, जिनमें शिकायत निवारण आदि समितियां शामिल हैं, में संगठन के लोगों को स्थान मिलना चाहिए, ताकि उनका मनोबल बना रहे। इससे साफ है कि सरकार में स्थान नहीं मिलने से कुछ पदाधिकारी खफा हैं।
बिट्टू ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग से लिया बैठक में भाग
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया तथा केंद्रीय आलाकमान के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों से पूर्व की भांति आगे भी मजबूत मनोबल के साथ आगे बढ़ने और सभी ब्लॉक अध्यक्षों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे तालमेल से कार्य करने को कहा, जिससे कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपनी शानदार जीत का परचम लहरा सके।
बैठक के बाद प्रतिभा सिंह कुल्लू रवाना
पार्टी जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कुल्लू रवाना हो गईं। वह कुल्लू में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा 14 जून को वापस शिमला आएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here