Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2025 06:51 PM

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) हमीरपुर ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रैंस टैस्ट (HPCET) की तिथि आधिकारिक तौर पर अधिसूचित कर दी है।
हमीरपुर (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) हमीरपुर ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रैंस टैस्ट (HPCET) की तिथि आधिकारिक तौर पर अधिसूचित कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह प्रवेश परीक्षा 10 मई, 2026 को आयोजित करना प्रस्तावित है।
तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक कमलदेव सिंह कंवर ने परीक्षा के प्रारूप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कॉमन एंट्रैंस टैस्ट एक ही दिन में 2 अलग-अलग सत्रों में संपन्न करवाया जाएगा। सुबह का सत्र स्नातक कोर्स के लिए होगा। इसमें बीटैक और बी. फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर सवा 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। सायं के सत्र में स्नातकोत्तर कोर्स के लिए परीक्षा होगी। इसमें एमसीए, एमबीए और एमबीए पर्यटन की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ली जाएगी।
कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। जनवरी माह के अंत तक प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया, उपरोक्त विषयों में प्रवेश के लिए पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रारूप विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी और अपडेट के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट पर नज बनाए रखें।