Edited By prashant sharma, Updated: 18 May, 2021 11:54 AM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को धर्मशाला पहुंचेंगे। धर्मशाला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री जिला कांगड़ा में कोविड-19 की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम बुधवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पुलिस मैदान धर्मशाला पहुंचेंगे
धर्मशाला (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को धर्मशाला पहुंचेंगे। धर्मशाला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री जिला कांगड़ा में कोविड-19 की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम बुधवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पुलिस मैदान धर्मशाला पहुंचेंगे जिसके बाद वह सर्किट हाउस धर्मशाला जाएंगे। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ कोविड-19 रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक के उपरांत दोपहर बाद 3 बजकर 45 मिनट पर पुलिस मैदान धर्मशाला से शिमला के लिए रवाना होंगे।