Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2023 10:08 PM

शानन विद्युत परियोजना हमारा अधिकार है और लीज के तहत कानून ने हमें यह अधिकार दिया है व हम उसे लेकर रहेंगे। पंजाब हमारा बड़ा भाई है और कानून के तहत पंजाब को शानन विद्युत परियोजना को हिमाचल को दे देना चाहिए।
देहरा (राजीव): शानन विद्युत परियोजना हमारा अधिकार है और लीज के तहत कानून ने हमें यह अधिकार दिया है व हम उसे लेकर रहेंगे। पंजाब हमारा बड़ा भाई है और कानून के तहत पंजाब को शानन विद्युत परियोजना को हिमाचल को दे देना चाहिए। उक्त शब्द मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने देहरा के बनखंडी स्थित माता बगलामुखी मंदिर में दर्शनों के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को दिल्ली से डांट पड़ी है कि कुछ करो लोकसभा के चुनाव हैं।
विपक्ष के पास बोलने को कुछ नहीं, इसलिए कर रहे सरकार का विरोध
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास बोलने को कुछ नहीं है। इसलिए वह सरकार का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विरोध तर्क और मुद्दों पर नहीं है। अच्छा होता यदि विपक्ष हिमाचल के हित में सरकार द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई और पंजाब से लेने वाले अधिकारों शानन विद्युत परियोजना और रॉयल्टी जैसे मुद्दों में हमारा साथ देता। उन्होंने कहा कि विरोध गलत का होना चाहिए और हमने कुछ गलत नहीं किया। भाजपा की पूर्व सरकार ने शराब के ठेकों की नीलामी न करवा कर गलत किया। ठेकों को नीलाम करने से 2600 करोड़ की आय हुई। विपक्ष को इन बातों का जवाब देना चाहिए लेकिन विपक्ष केवल गारंटी का रोना रोए जा रहा है।
चरणबद्ध तरीके से गारंटियों को पूरा कर रही कांग्रेस सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने उन्हें 5 वर्ष के लिए चुना है और कांग्रेस सरकार चरणबद्ध तरीके से गारंटियों को पूरा कर रही है। मंत्रिमंडल में कांगड़ा को प्रतिनिधित्व देने के सवाल पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वह भी कांगड़ा से ही हैं और लोकसभा के चुनावों से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही हाईकमान से नाम फाइनल होते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऐसा कुछ नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here