Edited By Vijay, Updated: 13 Aug, 2023 07:09 PM

रविवार को मंडी जिले में 9 अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार उपमंडल सरकाघाट के जुकैन में बादल फटने से 60 परिवार बेघर हो गए हैं तथा 30 मवेशी दब गए हैं, वहीं भद्रोता के तकरेहड़ निवासी ऋषिकेश की मौत हो गई है।
मंडी (टीम): रविवार को मंडी जिले में 9 अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार उपमंडल सरकाघाट के जुकैन में बादल फटने से 60 परिवार बेघर हो गए हैं तथा 30 मवेशी दब गए हैं, वहीं भद्रोता के तकरेहड़ निवासी ऋषिकेश की मौत हो गई है। जिला परिषद सदस्य मुनीश ने बतााय कि 2 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।
नेरचौक के बंगलोह और ग्रांचा में बादल फटने से सैंकड़ों बीघा जमीन मलबे की तरह बह गई और अपने साथ सैंकड़ों पेड़ बहा कर ले गई। मकानों और गांव गऊशालाओं को भी आंशिक नुक्सान हुआ है। नाचन क्षेत्र के समीह गांव के पास बादल फटने के कारण मैदानी इलाकों में भारी नुक्सान हुआ है। चुनाहन में दर्जनों घरों, दुकानों और स्कूल के खेल मैदान की दीवार को भारी नुक्सान पहुंचा है, वहीं नलसर से चुनाहन जाने वाली सड़क भी आधी बह गई है। पानी के एकाएक बढऩे के कारण कंसा मैदान भी इसकी चपेट में आ गया। मैदान का आधा हिस्सा पानी में बह गया, जिसमें कि दर्जनों पेड़ और निर्मित श्मशानघाट बह गया है।
उपमंडल गोहर के चच्योट के छमैंतरी नाले में बादल फटने से सड़क पुली के साथ-साथ जल शक्ति विभाग की स्थित परियोजना तहस-नहस हो गई है। जाछ के बागा में बादल फटने से एक मकान को नुक्सान पहुंचा है, जबकि साथ लगती गऊशाला के ढह जाने से गाय की मौत हो गई है। वहीं संदोया में एक गऊशाला के गिर जाने से उसमें बंधी एक भेड़ मर गई है, वहीं बाल्हड़ी पंचायत के कौडू कुटला में भूप सिंह का मकान ढह जाने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको पड़ोसियों के घर शिफ्ट कर दिया है।
करनाला गांव में एक बार फिर बादल फ टने की सूचना है जिससे चैल-देवीदहड़ सड़क मार्ग समेत लोगों की मिलकीयत भूमि को बड़े पैमाने पर नुक्सान हुआ है। बल्ह घाटी के राजगढ़ के रीगढ़ गांव में भी बादल फटने से 8 से 10 बीघा जमीन व दर्जनों पेड़ मलबे के साथ बह गए हैं। वहंीं 2 घरों को खतरा पैदा हो गया है। रिवालसर क्षेत्र में गरौडू गांव के पास जंगल में बादल फटने से सड़क मार्ग टूट गया है तथा वहां सड़क किनारे टू-लेन कार्य में प्रयुक्त संबंधित ठेकेदार का एक टिप्पर भी मलबे की चपेट में आकर बह गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here