Edited By Kuldeep, Updated: 25 Dec, 2025 10:15 PM

चिंतपूर्णी थाना के अंतर्गत रेही गांव में रास्ता रोकने को लेकर प्रेम चंद की शिकायत पर पंचायत प्रधान प्रतिभा कुमारी व थाना चिंतपूर्णी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
चिंतपूर्णी (हिमांशु): चिंतपूर्णी थाना के अंतर्गत रेही गांव में रास्ता रोकने को लेकर प्रेम चंद की शिकायत पर पंचायत प्रधान प्रतिभा कुमारी व थाना चिंतपूर्णी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही मामले में सुनवाई शुरू हुई कि दूसरे पक्ष की एक महिला और उसकी बेटी ने मौके पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया और युवती गाली-गलौच पर उतारू हो गई।
जब युवती को पंचायत प्रधान समझाने उठी तो युवती ने प्रधान के साथ हाथापाई शुरू कर दी और चांटे तक रसीद कर दिए। उसके बाद पुलिस कर्मी भी मामला शांत करवाने आए तो युवती ने उनसे भी मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला पुलिस कांस्टेबल ने उक्त युवती को पकड़ा जिसे थाना लाया गया और सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी में मैडीकल करवाया। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना चिंतपूर्णी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
क्या है मामला
रेही गांव के ही प्रेम चंद शर्मा जोकि चंडीगढ़ में काफी समय से रह रहे हैं, वह अपने पुश्तैनी घर रेही में आए थे लेकिन उनके निजी रास्ते पर पड़ोसियों ने ईंट और टीन के पतरे फैंके हुए थे। उन्होंने उठाने को कहा लेकिन पड़ोसी पक्ष द्वारा कोई समाधान न होने पर प्रेम चंद ने इसकी शिकायत पंचायत प्रधान और पुलिस थाना में दी थी। मामले को सुलझाने के लिए वीरवार को प्रधान और पुलिस कर्मी गांव पहुंचे थे, जिस दौरान यह सारा वाकया घटित हुआ।