Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 02:10 PM

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत नारी चिंतपूर्णी (धार क्षेत्र ) के पास 38 वर्षीय युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
चिंतपूर्णी (राकेश): चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत नारी चिंतपूर्णी (धार क्षेत्र ) के पास 38 वर्षीय युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। सूत्रों के अनुसार रात्रि 10:00 बजे के करीब मृतक समीर उर्फ विक्की जोकि कुछ समय पहले किसी के पास ट्रैक्टर चलाता था। बताया जा रहा है कि गत रात्रि ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी मौत हो गई । एसएचओ जयराम कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। फिर उसे प्रथम चिकित्सा हेतु सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि समीर कुमार ने 4-5 महीने पहले से ट्रैक्टर चलाना छोड़ दिया था और वह अपने घर ग्राम पंचायत नारी चिंतपूर्णी में अपने भाई व मां के साथ रहता था। पुलिस को परिवार द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक उन्होंने बताया कि समीर उर्फ विकी जोकि ज्यादा शराब पीता था, उन्होंने समीर को कई बार शराब पीने के लिए मना किया था, परंतु उसने शराब पीना नहीं छोड़ा। उन्होंने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि हमें किसी पर कोई संदेह नहीं है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ जयराम कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि समीर की मौत किस वजह से हुई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।