Una: माता के लाइव दर्शनों को लगाई LED पर चलने लगीं प्रभु यीशु मसीह की तस्वीरें व प्रवचन

Edited By Kuldeep, Updated: 26 Mar, 2025 10:26 PM

chintapurni mata live darshan jesus christ photos

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता श्री चिंतपूर्णी के नजदीक भरवाईं में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर न्यास की एलईडी वाल पर प्रभु यीशु मसीह की तस्वीरें और और प्रवचन चल पड़े।

चिंतपूर्णी (हिमांशु): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता श्री चिंतपूर्णी के नजदीक भरवाईं में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर न्यास की एलईडी वाल पर प्रभु यीशु मसीह की तस्वीरें और और प्रवचन चल पड़े। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं में खासा रोष पाया गया और इसकी शिकायत थाना व मंदिर कार्यालय में की। तब तक उक्त मामला सोशल मीडिया में जा पहुंचा था। कुछ लोग मामले को सोची-समझी साजिश बता रहे हैं।

यू-ट्यूब पर ऑटो प्रोग्रामिंग के जरिए चला अगला वीडियो
वहीं मामले की संजीदगी को देखते हुए मंदिर न्यास के कार्यालय से डिस्प्ले में चल रही वीडियो को तुरंत हटा दिया गया। उधर, इस संबंध में मंदिर के वित्त एवं लेखा अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उक्त डिस्प्ले पर यू-ट्यूब से ही मंदिर का प्रसारण किया जाता है। डिस्प्ले में मंदिर प्रसारण खत्म होने पर ऑटो प्रोग्रामिंग के जरिए अगला वीडियो प्रसारण में आ गया, जिसकी जानकारी मिलने पर तुरंत इसे हटा दिया है। किसी द्वारा वीडियो को जानबूझकर नहीं चलाया गया है। बावजूद इसके नैट के माध्यम से चलने वाली इस व्यवस्था को किसी द्वारा हैक कर वीडियो चलाया गया हो तो जांच करवाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!