Edited By Kuldeep, Updated: 26 Mar, 2025 10:26 PM

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता श्री चिंतपूर्णी के नजदीक भरवाईं में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर न्यास की एलईडी वाल पर प्रभु यीशु मसीह की तस्वीरें और और प्रवचन चल पड़े।
चिंतपूर्णी (हिमांशु): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता श्री चिंतपूर्णी के नजदीक भरवाईं में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर न्यास की एलईडी वाल पर प्रभु यीशु मसीह की तस्वीरें और और प्रवचन चल पड़े। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं में खासा रोष पाया गया और इसकी शिकायत थाना व मंदिर कार्यालय में की। तब तक उक्त मामला सोशल मीडिया में जा पहुंचा था। कुछ लोग मामले को सोची-समझी साजिश बता रहे हैं।
यू-ट्यूब पर ऑटो प्रोग्रामिंग के जरिए चला अगला वीडियो
वहीं मामले की संजीदगी को देखते हुए मंदिर न्यास के कार्यालय से डिस्प्ले में चल रही वीडियो को तुरंत हटा दिया गया। उधर, इस संबंध में मंदिर के वित्त एवं लेखा अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उक्त डिस्प्ले पर यू-ट्यूब से ही मंदिर का प्रसारण किया जाता है। डिस्प्ले में मंदिर प्रसारण खत्म होने पर ऑटो प्रोग्रामिंग के जरिए अगला वीडियो प्रसारण में आ गया, जिसकी जानकारी मिलने पर तुरंत इसे हटा दिया है। किसी द्वारा वीडियो को जानबूझकर नहीं चलाया गया है। बावजूद इसके नैट के माध्यम से चलने वाली इस व्यवस्था को किसी द्वारा हैक कर वीडियो चलाया गया हो तो जांच करवाई जाएगी।