Himachal: चम्बा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल

Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2025 08:41 PM

chamba sach pass route bahal

चम्बा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। प्रशासन ने सड़क बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं।

चम्बा (काकू): चम्बा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। प्रशासन ने सड़क बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं। एडीएम अमित मेहरा ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण 30 नवम्बर 2024 को चम्बा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था, जिसे अब हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि साच पास में मौसम की स्थिति अप्रत्याशित बनी हुई है और ग्लेशियरों के पिघलने से उत्पन्न होने वाले प्राकृतिक खतरों की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए उचित सुरक्षा उपायों और सावधानियों के साथ अब इस मार्ग पर हल्के मोटर वाहनों के लिए यातायात बहाल करने का निर्णय लिया गया है। एडीएम ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 155 के तहत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एसडीएम पांगी तथा लोक निर्माण विभाग उपमंडल तरेला स्थित किलाड़ के एसडीओ की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोलने के आदेश जारी किए हैं।

इस संबंध में दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं जिनके अनुसार बैरागढ़ और प्रेग्रां चैक पोस्ट प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थितियों के दौरान यातायात को नियंत्रित किया जाएगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। दोनों चैक पोस्टों पर वाहनों और यात्रियों का विवरण दर्ज किया जाएगा। यह रिकार्ड प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (डी.ई.ओ.सी.) के साथ सांझा किया जाएगा। साच पास की दोनों चैक पोस्टों पर वाहनों की ओवरलोडिंग की जांच की जाएगी। नियामक प्राधिकरण द्वारा नियमित अंतराल पर वाहनों का निरीक्षण किया जाएगा और उल्लंघन की स्थिति में चालान जारी किए जाएंगे।

14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है साच दर्रा
गौरतलब है कि समुद्र तल से 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित साच पास में सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है। इस कारण यह मार्ग छह माह तक यातायात के लिए बंद रहता है। चम्बा से वाया साच पास किलाड़ की दूरी करीब 172 किलोमीटर है। किलाड़ से मनाली की दूरी करीब 650 किलोमीटर और वाया जम्मू-कश्मीर करीब 700 किलोमीटर है। सड़क बहाल होने पर पांगी क्षेत्र के लोगों को वाया साच पास जिला मुख्यालय चम्बा पहुंचने में आसानी होगी। अब पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी। इस बार साच पास दर्रे में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। बर्फ देखने के लिए यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!