Edited By Kuldeep, Updated: 27 Nov, 2023 10:53 PM

जिले के साहो क्षेत्र के चम्बी में जहरीला पदार्थ निगलने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
चम्बा (रणवीर): जिले के साहो क्षेत्र के चम्बी में जहरीला पदार्थ निगलने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवती चम्बा शहर के निजी अस्पताल में नौकरी करती थी। रविवार को भी वह घर से ड्यूटी के लिए निकली थी। रास्ते में उसने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
इस बारे में युवती के परिजनों को भी सूचित किया गया तथा उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं चम्बा थाना की पुलिस ने मौके पर आकर युवती के परिजनों के बयान दर्ज किए। सोमवार को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।