Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 10:27 PM
![cash stolen from donation box of siddha chano temple dulahad](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_26_40440209010unatahliwal2-ll.jpg)
दुलैहड़ गांव के वार्ड नंबर 6 में सिद्ध चानो महाराज मंदिर से हजारों रुपए की नकदी चोरी हो गई है। मंदिर के सेवादार चमन लाल ने बताया कि चोर ने दानपात्र से 20 हजार रुपए चुरा लिए हैं।
टाहलीवाल (गौतम): दुलैहड़ गांव के वार्ड नंबर 6 में सिद्ध चानो महाराज मंदिर से हजारों रुपए की नकदी चोरी हो गई है। मंदिर के सेवादार चमन लाल ने बताया कि चोर ने दानपात्र से 20 हजार रुपए चुरा लिए हैं। चोर ने चोरी करने के उपरांत दोबारा ताला लगा दिया है ताकि किसी पर कोई कोई शक न हो। 27 फरवरी को होने वाले वार्षिक भंडारे के मद्देनजर जब दान पात्र को खोला गया तो उसमें मात्र चंद सिक्के ही पाए गए हैंं।
जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चैक किया गया तो उसमें देखा गया है कि 7 फरवरी सायं 4 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर में दाखिल हुआ और उसने बड़ी होशियारी से ताला खोलकर मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी की। इस बारे टाहलीवाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र चोर को पकड़ लिया जाएगा।