Edited By Updated: 10 Nov, 2016 04:33 PM

हिमाचल पंजाब सीमा के समीप वनखंडी में 29 सितंबर को हुए ''द बर्निंग कार'' मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
ऊना (अमित शर्मा): हिमाचल पंजाब सीमा के समीप वनखंडी में 29 सितंबर को हुए 'द बर्निंग कार' मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वनखंडी में एक कार व्यक्ति सहित जलकर राख हो गई थी। जिसकी शिनाख्त में जुटी पुलिस के द्वारा सारा दिन की गई तफ्तीश में मृतक की शिनाख्त चंदन कुमार निवासी जालंधर के रूप में हुई थी। लेकिन 12 अक्तूबर को पुलिस ने चंदन के परिजनों की सूचना के बाद चंदन को जिंदा सोलन जिला से बरामद कर लिया था, इस दौरान चंदन ने पुलिस अपने अपहरण किए जाने की कहानी बयां की थी।
वारदात के 13 दिन बाद सामने आने और अपहरण की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही थी, जिसपर पुलिस ने चंदन से पूछताश करके उसे घर भेज दिया था लेकिन इसके बाद पुलिस लगातार चंदन पर नजर बनाए हुई थी। पुलिस ने करीब 25 दिन बाद चंदन को गिरफ्तार करके जब सख्ताई से पूछताश की चंदन ने एक-एक कर सारे राज पुलिस के सामने खोल दिए। एस.पी. ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि चंदन कुमार जालन्धर पंजाब के एक सब्जी आढ़ती के पास मुंशी का काम करता है, चंदन ने अपने मालिकों के साथ करीब 40 लाख रुपए की हेरा फेरी की थी, जब इस बात का पता मालिक को चला तो उसने अपने रुपए वापिस लेने के लिए चंदन पर दबाब बनाना शुरू कर दिया। इतनी बड़ी राशि न चुका पाने की दिशा में चंदन ने अपनी हत्या करके अपने आप को मृत घोषित करने की योजना बनाई। अब इसके लिए चंदन को एक शख्स की जरूरत थी जिसे मारकर वो अपनी मौत का ड्रामा रचा।
ऐसे में चंदन ने जालन्धर में ही शराब के ठेके पर खड़े एक प्रवासी को शराब का लालच देकर अपनी कार में बिठा लिया और उसे पूरा दिन शराब पिलाकर अपने साथ गाड़ी में घुमाता रहा, देर रात जब प्रवासी पूरी तरह से शराब के नशे में अचेत हो गया तो चंदन ने उक्त प्रवासी को अपने कपड़े पहनाकर कार की ड्राइवर सीट पर बिठा दिया और प्रवासी पर पैट्रोल डाल उसे आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चंदन घटनास्थल से पैदल ही ऊना की ओर आ गया तथा 13 दिनों तक दिल्ली, पंजाब और हिमाचल के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर रहा। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि आरोपी चंदन को गिरफ्तार करके पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, जबकि मृत व्यक्ति की पहचान के लिए टीम का गठन किया गया है।