Edited By Vijay, Updated: 28 Aug, 2021 04:57 PM
हिमाचल में पहली बार आईजीएमसी शिमला में बिना बेहोश किए एक 42 वर्षीय मरीज का ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन किया गया। यह ऑप्रेशन 25 अगस्त को हुआ जबकि 5 महीने पहले से आईजीएमसी में मरीज उपचार चल रहा था।
शिमला (योगराज): हिमाचल में पहली बार आईजीएमसी शिमला में बिना बेहोश किए एक 42 वर्षीय मरीज का ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन किया गया। यह ऑप्रेशन 25 अगस्त को हुआ जबकि 5 महीने पहले से आईजीएमसी में मरीज उपचार चल रहा था। ऑप्रेशन से पहले मरीज को एक हफ्ता पहले एडमिट किया गया ताकि उसे ऑप्रेशन के लिए तैयार किया जा सके। ऑप्रेशन के दौरान न्यूरो सर्जन डॉ. जनक राज सहित एनस्थीसिया के डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई। वहीं डॉ. जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी में कोरोना काल मे भी गैर-कोविड मरीजों को पूरी सुविधा दी जा रही है।