Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 10:49 PM
उत्तर रेलवे ने हिमाचल वासियों के लिए कुंभ स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। प्रदेश के उन श्रद्धालुओं को इससे बड़ी राहत मिली है जो कुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं।
ऊना ( सुरेन्द्र): उत्तर रेलवे ने हिमाचल वासियों के लिए कुंभ स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। प्रदेश के उन श्रद्धालुओं को इससे बड़ी राहत मिली है जो कुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक ऊना जिला के ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन अम्ब-अंदौरा से यह कुंभ स्पैशल रेलगाड़ी प्रयागराज के फाहा महू स्टेशन तक जाएगी।
पहली विशेष रेलगाड़ी अम्ब-अंदौरा स्टेशन से 17 जनवरी को चलेगी और 19 जनवरी को वापस आएगी। रेलवे ने हिमाचल से अलग-अलग समय में 6 रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। इन गाड़ियों की समयसारिणी व बुकिंग सिस्टम आने वाले 2 दिनों के भीतर डिस्प्ले कर दिया जाएगा। ऊना रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।