Edited By Vijay, Updated: 18 Jun, 2024 05:45 PM
वर्तमान की सुखविंदर सरकार मित्रों की सरकार, मित्रों के द्वारा सरकार तथा मित्रों के लिए सरकार है। न यह हमीरपुर की, न कांगड़ा की, न मंडी की, न सोलन, न शिमला की सरकार है, यह केवल मित्रों की भलाई के लिए सरकारी खजाना लुटाने वाली सरकार है।
हमीरपुर (राजीव): वर्तमान की सुखविंदर सरकार मित्रों की सरकार, मित्रों के द्वारा सरकार तथा मित्रों के लिए सरकार है। न यह हमीरपुर की, न कांगड़ा की, न मंडी की, न सोलन, न शिमला की सरकार है, यह केवल मित्रों की भलाई के लिए सरकारी खजाना लुटाने वाली सरकार है। ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहीं। हमीरपुर में आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए डाॅ. बिन्दल ने कहा कि एक तरफ सुखविंदर सुक्खू कहते हैं कि खजाना खाली है, दूसरी तरफ 30 हजार करोड़ का कर्ज ले किया, 9000 करोड़ का कर्ज और लेने जा रहे हैं परन्तु जनता के लिए फूटी कौड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को लगातार धोखा दिया जा रहा है। एक लाख सरकारी नौकरियां पहली कैबिनेट में देने का वायदा करने वाली सुक्खू सरकार नौकरियां छीनने वाली सरकार बनी है। आशीर्वाद रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सुधीर शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जम्वाल, दिलीप ठाकुर, बिहारी लाल शर्मा, राजेंद्र राणा, विजय अग्निहोत्री, कमलेश कुमारी, नरेंद्र अत्री उपस्थित रहे।
3 उपचुनावों में सरकार ने जानबूझ कर विलंब किया : अनुराग
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के ये तीनों उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ हो जाने चाहिए थे परंतु कांग्रेस ने इसमें जानबूझकर विलंब किया। पिछले 16 महीनों में हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ राज्य पर कर्ज बढ़ाया है। इनकी सरकार में जंगलों में आग की रिकॉर्ड बढ़ौतरी हुई है और लोगों को पानी नहीं मिल रहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 18 महीनों में हमीरपुर और नादौन विधानसभा को एक भी प्रोजैक्ट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के चारों सांसद प्रदेश को बड़े प्रोजैक्ट दिलाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की भी खुशी है कि हमारे हिमाचल से संबन्ध रखने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मोदी की तीसरी सरकार ने 2 मंत्रालय देकर मंत्री बनाया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने लगातार 5वीं बार सांसद बनाने, देश में एनडीए की सरकार बनाने व मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार जताया।
उपचुनाव के आर्थिक बोझ के लिए सीएम जिम्मेदार : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इन उपचुनावों की वजह से जो हिमाचल प्रदेश के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ा है उसके लिए केवल मात्र मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। अगर यह चुनाव पहले हो जाते तो यह नौबत न आती, उस समय तो सीएम को डर लग रहा था कि हम चुनाव न हार जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो केवल अपने बचने का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार तालाबंदी की सरकार है। जो मुख्यमंत्री अपने हमीरपुर जिला और विधानसभा क्षेत्र नादौन में एक भी काम नहीं कर पाया वह मुख्यमंत्री किस बात का।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here