Edited By Vijay, Updated: 03 Dec, 2023 11:23 PM

प्रदेश भाजपा ने राजधानी शिमला में 3 राज्यों में मिली जीत का जश्न मनाया। यह जश्न पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में मनाया गया। पहले प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, विधायक एवं प्रवक्ता बलवीर वर्मा और...
शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश भाजपा ने राजधानी शिमला में 3 राज्यों में मिली जीत का जश्न मनाया। यह जश्न पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में मनाया गया। पहले प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, विधायक एवं प्रवक्ता बलवीर वर्मा और कार्यकत्र्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को उनके शिमला आवास पर भाजपा की 3 राज्यों में जीत की बधाई दी। उसके बाद दोपहर बाद पार्टी कार्यकर्त्ता व नेता शिमला में सीटीओ व उपायुक्त कार्यालय के सामने पहुंचे तथा मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इसके उपरांत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा कि 3 राज्यों के चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकारा है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पर मोहर लगाई है।
जयराम ने कहा कि कांग्रेस के हौसले अब पस्त हो गए हैं। 4 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद अब हिमाचल सरकार की कोई गारंटी नहीं। हिमाचल के कुछ नेताओं ने मंत्री बनने की आस छोड़ दी है तथा कई चुनाव परिणाम के बाद छोड़ देंगे। प्रदेश में चारों ओर अव्यवस्था का दौर है। प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल में ही लोगों का भरोसा उठ गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी गारंटी देने वाली सरकार हवा हवाई हो गई है तथा कांग्रेस की झूठी गारंटियों की हवा निकल गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में आकर झूठी गारंटियां देकर गए थे और आज उन्हें सुकूून मिला है कि उनका किया गया प्रचार पूर्ण रूप से फेल हो गया है। भूपेश ने तो यह तक कह दिया था कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में सभी गारंटिया पूरी कर दी हैं। आज झूठ का पर्दाफाश हुआ है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने 3 राज्यों में भाजपा को मिली जीत को लोकतंत्र की जीत करार दिया है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों, राष्ट्रवाद व देशभक्ति की जीत कहा। उन्होंने कहा कि 3 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की नीति व भ्रष्टाचार की हार हुई है। तीनों राज्यों की जनता ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों को नकारा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here