Kangra: बीड़-बिलिंग में अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता से बढ़ी हिमाचल की प्रतिष्ठा

Edited By Kuldeep, Updated: 02 Nov, 2024 09:28 PM

bir billing paragliding

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।

बीड़ बिलिंग (बावा): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाली ने कहा कि बीड़ बिलिंग दुनिया की सर्वोत्तम, विचित्र और लंबी साइट होने के कारण पैराग्लाइडरों का पसंदीदा स्थान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में पैराग्लाइडिंग का विश्व स्तरीय आयोजन होना देश तथा प्रदेश के लिए गौरव की बात है और इसके आयोजन से दुनिया में हिमाचल की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग में 2015 के पश्चात एक बाद फिर पैराग्लाइडिंग की विश्व स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने से यहां के लोगों को आर्थिक रूप में लाभ होने के साथ-साथ यहां के स्थानीय पायलटों को विश्व के बेहतरीन पैराग्लाइडिंग पायलटों को देखने के साथ उनसे सीखने का अवसर मिलेगा।

बाली ने कहा कि बीड़ लैंडिंग साइट के लिए 60 लाख और अन्य सुविधाओं के लिए पर्यटन विभाग ने 7 लाख जारी किए हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 35 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने खीर गंगा घाट पार्किंग में लिफ्ट लगाने की भी घोषणा की। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने आर.एस. बाली का स्वागत किया। इस अवसर पर बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, पूर्व विधायक सुरिंदर काकू, प्रदेश एससी सैल के उपाध्यक्ष रविन्द्र बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, आयोजन निदेशक सुरेश ठाकुर, महासचिव चमेल सिंह, अंकित सूद, एयरो क्लब ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर अरविंद ओक, पीडब्ल्यूसीए के अध्यक्ष गोरान दिमिशकोव्स्की, स्कोरर डेनियल डिमोव, सुरक्षा एवं पुनर्प्राप्ति प्रबंधक इवान लुकानोव, अन्ना बर्गर, एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर, डीएसपी अनिल शर्मा, सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, इलाके के गण्यमान्य लोग और 26 देशों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों की सुरक्षा और प्रतियोगिता की सफलता के लिए किया हवन
पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की सफलता, सुरक्षा और सुख-शांति से आयोजन के लिए शान्ति हवन किया गया। भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुसार सभी की सुरक्षा के लिए आयोजित हवन में विदेशी पैराग्लाइडिंग प्रतिभागियों ने भी भाग लिया।

26 देशों के 94 मानव परिंदे दिखाएंगे दमखम
पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में 26 देशों के 94 पायलट भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 32 भारतीय प्रतिभागियों सहित 7 महिला प्रतिभागी भी शामिल हैं। आठ दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। दो हैलीकॉप्टर, 7 स्वास्थ्य टीमें एम्बुलैंस सहित, 6-6 रैस्क्यू और रिट्रीवल टीमें तैनात की गई हैं जो अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से प्रशिक्षित लोगों की हैं।

बीड़ कार्निवाल से हिमाचल की संस्कृति से रू-ब-रू होंगे विदेशी मेहमान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के मनोरंजन और विदेशी मेहमानों को समृद्ध भारतीय और देवभूमि हिमाचल की संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए कार्निवाल की घोषणा की थी। 6 से 8 नवम्बर तक लैंडिंग साइट बीड़ में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!