Edited By Kuldeep, Updated: 12 Nov, 2025 04:48 PM

बैहना जट्टा पंचायत के गांव बिलां दा क्वाल की एक अत्यंत निर्धन परिवार से संबंधित माया देवी (40) पत्नी देश राज की पेड़ से गिरकर मौत हो गई।
बिलासपुर (राम सिंह): बैहना जट्टा पंचायत के गांव बिलां दा क्वाल की एक अत्यंत निर्धन परिवार से संबंधित माया देवी (40) पत्नी देश राज की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। पंचायत के पूर्व प्रधान विजेंदर चंदेल ने बताया कि वह पशुओं के लिए पेड़ से घास काट रही थी। इस दौरान पांव फिसल कर काफी ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और बेहोश हो गई। नाजुक हालत को देख परिजन तुरंत निकट के एम्स कोठीपुरा में ले गए जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विजेंदर चंदेल ने बताया कि माया देवी के 4 बच्चे हैं जिनमें 3 लड़कियां और एक बेटा है जो सभी प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह किया कि परिवार को तुरंत उपयुक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।