Bilaspur: पेट्रोल पंप में खड़े युवक से दो भाइयों ने की मारपीट, मामला दर्ज

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Dec, 2024 12:52 PM

bilaspur two brothers beat up a youth standing at a petrol pump

थाना बरमाणा के तहत आने वाले जुखाला में पैट्रोल पंप पर खड़े एक युवक से दो भाइयों द्वारा मारपीट की गई। थाना बरमाणा पुलिस ने मुकेश कुमार निवासी पंजैतन तहसील सदर जिला बिलासपुर की शिकायत पर दोनों भाइयों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज...

बिलासपुर, (बंशीधर): थाना बरमाणा के तहत आने वाले जुखाला में पैट्रोल पंप पर खड़े एक युवक से दो भाइयों द्वारा मारपीट की गई। थाना बरमाणा पुलिस ने मुकेश कुमार निवासी पंजैतन तहसील सदर जिला बिलासपुर की शिकायत पर दोनों भाइयों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि गत रात को वह जुखाला में पैट्रोल पंप के अंदर खड़ा था। इस दौरान एक युवक वहां पर आया और हाय-हैलो करने पर गुस्सा हो गया तथा लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो गया। पैट्रोल पंप के कर्मचारी ने बीच-बचाव करके उसे रोका।

इसके बाद आरोपी ने अपने भाई को फोन करके वहां पर बुलाया। इसके बाद दोनों भाइयों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। इससे उसके सिर और गले में चोटें लगीं और इसका एक दांत भी टूट गया है।

पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!