Bilaspur: भारतीय यूनिवर्सिटी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 4-2 से जीती T20 सीरीज, बिलासपुर के आर्यव्रत ने निभाई अहम भूमिका

Edited By Vijay, Updated: 28 Dec, 2025 03:07 PM

indian university team won t20 series in australia aryavrat from bilaspur

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया है।

बिलासपुर (विशाल): ऑस्ट्रेलिया में आयोजित प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया इंटर यूनिवर्सिटी सीरीज जीतकर वतन वापसी की है। इस रोमांचक सीरीज में कुल 6 टी-20 मैच खेले गए, जिनमें से भारतीय टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया। इस विजय अभियान में टीम का नेतृत्व पंजाब के अभय चौधरी (कप्तान) और हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के आर्यव्रत शर्मा (उपकप्तान) ने किया। विशेष बात यह रही कि कुछ मैचों में कप्तानी का दायित्व आर्यव्रत शर्मा ने भी बखूबी निभाया।

तेज पिचों का अनुभव रहा यादगार
ऑस्ट्रेलिया से लौटकर बिलासपुर पहुंचे युवा क्रिकेटर आर्यव्रत शर्मा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि यह दौरा उनके लिए यादगार रहा। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर खेलना एक रोमांचक अनुभव था। सीरीज के 3 मैच ब्रिसबेन और 3 मैच सिडनी में खेले गए। आर्यव्रत ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास, एआईयू और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास द्वारा लंच व डिनर पर टीम को दिया गया सम्मान उनके लिए अविस्मरणीय है। भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे अब आगामी रणजी मैचों और विश्वविद्यालय स्तर की ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर रहे हैं।

आर्यव्रत के पिता ने जताई खुशी, बाेले-हिमाचल के लिए गौरव का विषय
आर्यव्रत की इस उपलब्धि पर उनके पिता एवं एसडीओ राजन शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह न केवल बिलासपुर जिले बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान से निकलकर आर्यव्रत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। राजन शर्मा ने इस सफलता का श्रेय बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता, कोच अनुजपाल दास, कृष्ण मोहन, शकुन सैणी और चंडीगढ़ के गुरप्रीत सिंह को दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!