Edited By Kuldeep, Updated: 02 Jul, 2024 09:59 PM
बिलासपुर के सदर खंड की निचली भटेड़ पंचायत में निर्भय होकर बाघ चहलकदमी कर रहा है। इससे ग्रामीणों में आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है।
बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर के सदर खंड की निचली भटेड़ पंचायत में निर्भय होकर बाघ चहलकदमी कर रहा है। इससे ग्रामीणों में आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है। हर रात को निचली भटेड़, बघड़ और देलग गांवों में बाघ की यह चहलकदमी पिछले करीब 20 दिनों से हो रही है। इस दौरान यह बाघ क्षेत्र के दर्जन भर लावारिस और पालतू कुत्तों को हजम कर चुका है। अब ग्रामीणों को रात को घर से बाहर निकलने में डर महसूस हो रहा है। लोगों को अपने नन्हे बच्चों, पालतू पशुओं सहित स्वयं की जिंदगी की चिंता सताने लगी है। ग्रामीणों रतन लाल, जगदीश कुमार, अनिल कुमार, सुभाष और नंद लाल ने जिला प्रशासन और वन विभाग से मांग की कि उनकी और उनके जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा क्षेत्र के ग्रामीणों को बाघ के भय से निजात दिलवाई जाए।