HRTC कंडक्टर के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद बिलासपुर शहर सील

Edited By Vijay, Updated: 28 May, 2020 04:32 PM

bilaspur city sealed after hrtc conductor arrives corona positive

बिलासपुर शहर के साथ लगती बामटा पंचायत के के वार्ड नंबर-11 दनोह का एक व्यक्ति जोकि एचआरटीसी कंडक्टर है, उसके कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र व बिलासपुर शहर के कुछ हिस्से को कंटेनमैंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। बताया जा रहा...

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर शहर के साथ लगती बामटा पंचायत के के वार्ड नंबर-11 दनोह का एक व्यक्ति जोकि एचआरटीसी कंडक्टर है, उसके कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र व बिलासपुर शहर के कुछ हिस्से को कंटेनमैंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। बताया जा रहा है उक्त कंडक्टर पिछले कई दिनों से शहर में खुलेआम घूम रहा था, ऐसे में जिला के अलग-अलग स्थानों पर लोगों के संक्रमण की जद में आने का खतरा नजर आ रहा है।
PunjabKesari, Police Image

इसके चलते डीसी बिलासपुर ने धारा-144 का उपयोग करते हुए ग्राम पंचायत बामटा के वार्ड नंबर-11, नगर परिषद बिलासपुर के वार्ड नंबर-1 के तहत आने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर की वर्कशॉप, दनोह, बामटा पंचायत के तहत आने वाले कोसरियां गांव, बिलासपुर शहर की गुरुद्वारा मार्कीट, गांधी मार्कीट, कॉलेज चौक को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया है तथा इन क्षेत्रों में सभी प्रकार की गतिविधियों पर अगले आदेशों तक पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। इसके अतिरिक्त नगर परिषद के वार्ड नंबर-1 के कुछ हिस्से को, रौड़ा सैक्टर-3, नगर परिषद के तहत आने वाले कोसरियां वार्ड, मेन मार्कीट और चंगर सैक्टर तथा निहाल-1 से आईटीआई को बफर जोन घोषित किया है।
PunjabKesari, Shop Image

पूर्व में दी गई सभी छूटें वापस लीं

डीसी द्वारा जारी आदेशों के तहत कंटेनमैंट जोन के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों में कंटेनमैंट जोन में नियमों का पालन करवाने वाले, मेडिकल एमरजैंसी और नैशनल हाईवे-205 पर जाने वाले वाहन बिना रोकटोक चलते रहेंगे तथा संबंधित क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में दी गई सभी छूटें वापस ले ली हैं। डीसी द्वारा जारी निर्देशों के तहत संबंधित क्षेत्रों में दवाइयां, दूध, सब्जी सहित अन्य जरूरत का सामान एसडीएम द्वारा गठित कमेटी द्वारा सप्लाई किया जाएगा। डीसी. राजेश्वर गोयल ने जारी आदेशों में कहा है कि संबंधित क्षेत्रों का कोई भी आदमी अपने घरों से बाहर न निकले और न ही सार्वजनिक स्थल पर ही आए। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 व 270 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari, Shop Image

पुलिस ने बंद करवाया शहर

बिलासपुर शहर में दुकानदारों ने प्रतिदिन की तरह अपनी दुकानें सुबह 9 बजे खोल दी थीं तथा लोग भी अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे थे। वीरवार करीब पौने 10 बजे एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा, प्रोबेशनर डीएसपी एवं थाना सदर प्रभारी अजय ठाकुर पुलिस बल के साथ गुरुद्वारा चौक पर पहुंचे तथा दुकानदारों को संबंधित क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित होने की सूचना देते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की हिदायत देने लगे। इस दौरान पुलिस की एक जीप के माध्यम से दुकानदारों को जागरूक करने के लिए लॉऊडस्पीकर के माध्यम से भी जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड बिलासपुर व डियारा सैटर की दुकानें भी बंद करने के निर्देश दिए। पुलिस के निर्देश मिलते ही पूरे बाजार की दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे तथा सब्जी की दुकानों पर खड़े कई लोग बिना सब्जी लिए ही अपने घरों को चले गए।
PunjabKesari, Vegetable Shop Image

कंटेनमैंट जोन में नियुक्त किए 38 पुलिस जवान

डीसी बिलासपुर द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा नियमों का पालन करवाने के लिए संबंधित क्षेत्रों में 38 पुलिस जवानों की नियुक्ति के आदेश जारी किए। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा द्वारा जारी आदेशों के तहत एएसआई मंजू देवी, एएसआई शशि बाला, एएसआई सुभाष कुमार, एएसआई मीना कुमारी, एएसआई प्रवीण कुमार, एचसी योगिंद्र सिंह, संगीता, जोगिंद्र पाल, देव राज, श्यामलाल, ब्रिजेश कुमार, पवन कुमार, एचएएसआई श्यामलाल, एचएचसी सदा राम, प्यार सिंह, राजन सिंह, राजेश कुमार, राजेश कुमार, सुरजीत कुमार, पवन कुमार, कांस्टेबल कमल कुमार, नीरज कुमार, मनोज कुमार, सुशील कुमार, अविनाश चंदेल, विकास कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार व अतुल कुमार, मोनिका, अनीता देवी, सपना देवी, सुजाता कुमारी, कल्पना, एचएचसी राज कुमार व सुनीता की ड्यूटी कंटेनमैंट जोन में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई है।
PunjabKesari, Police Image

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!