Edited By Kuldeep, Updated: 15 Dec, 2025 04:42 PM

बिलासपुर शहरी चौकी पुलिस टीम ने बंदला से पैदल आ रहे डोबा निवासी 34 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से 1.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर शहरी चौकी पुलिस टीम ने बंदला से पैदल आ रहे डोबा निवासी 34 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से 1.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम को देख कर सड़क किनारे पैदल जा रहा व्यक्ति घबरा गया व उसने अपनी जेब से कोई वस्तु निकाल कर फैंक दी व भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया व फैंकी गई वस्तु का जब पुलिस टीम ने निरीक्षण किया तो उससे यह चिट्टा मिला। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने सदर पुलिस थाना में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व आगामी कार्रवाई जारी है।