Hamirpur: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल को बंद करने पर शिमला-कांगड़ा हाईवे पर प्रदर्शन

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Nov, 2024 05:45 PM

bhota radha swami hospital closed highway demonstration

राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल 1 दिसम्बर से बंद होने के आदेशों के चलते बुधवार को लोगों ने सरकार के खिलाफ शिमला-कांगड़ा हाईवे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

भोटा (वर्मा): राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल 1 दिसम्बर से बंद होने के आदेशों के चलते बुधवार को लोगों ने सरकार के खिलाफ शिमला-कांगड़ा हाईवे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि पुलिस द्वारा महिलाओं को सड़क से हटाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन महिलाएं नहीं मानी। महिलाओं का कहना था कि यह अस्पताल गरीब लोगों के लिए वरदान है। 25 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों का इलाज इस अस्पताल में नि:शुल्क किया जाता है व बाजारों की अपेक्षा यहां दवाइयां काफी कम मूल्य में दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल इस समस्या का निपटारा करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर से प्रतिदिन कई सैंकड़ों लोग यहां धरना देंगे।

सेवानिवृत्त एसडीओ रविंद्र खन्ना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कागजी कार्रवाई करने के लिए समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी समाचार पत्रों के द्वारा इस समस्या को हल करने के लिए आश्वासन दिया है लेकिन लिखित तौर पर राधा स्वामी मैनेजमैंट को अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। खन्ना ने कहा कि अगर सरकार लिखित तौर पर डेरा ब्यास मैनेजमैंट को आश्वासन देती है, तो अस्पताल यहां से नहीं जा सकता है।

इस दौरान बड़सर क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा व नयनादेवी के विधायक रणधीर ने अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश का एकमात्र राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल जिला हमीरपुर के भोटा में कई वर्षो से नि:शुल्क लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में भी इस संस्था ने बहुत अधिक लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जिला हमीरपुर होने के बाद भी अगर यह अस्पताल यहां से चला जाता है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।

इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा शिमला की तरफ से हमीरपुर, धर्मशाला व कांगड़ा जाने वाले वाहनों को बाया भोटा बाजार से नारायण नगर होकर भेजा गया, जिसके कारण बाजार में काफी समय तक जाम लगा रहा व यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!