पंचायत चुनाव से पहले बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी कांग्रेस सोशल मीडिया

Edited By prashant sharma, Updated: 11 Jul, 2020 05:26 PM

before panchayat elections congress will communicate workers at booth level

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया द्वारा प्रदेश में होने वाले पंचायती राज चुनाव से पहले बूथ स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा।

शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया द्वारा प्रदेश में होने वाले पंचायती राज चुनाव से पहले बूथ स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा। इस आशय की जानकारी कांग्रेस पार्टी के राजीव भवन शिमला में हुई बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को दी। इस दौरान प्रदेश के महासचिव रजनीश किम्टा व केवल सिंह पठानिया, सचिव एवं राजनीतिक सलाहकार हरिकृष्ण हिमराल व शिमला जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाज्टा भी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया की जिला व ब्लाक स्तर पर गठित की गई कार्यकारिणियां बेहतर तालमेल से काम कर रही हैं। अब तक लॉकडाऊन के दौरान प्रदेश सोशल मीडिया की पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग की रिपोर्ट हाईकमान तक भी पहुंचाई गई है, जिनमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल भी विशेष रूप से उपस्थित रही हैं। 

इन वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग बैठकों में पदाधिकारियों से जनहित के लिए भी सुझाव दिए जा रहे हैं तथा संगठन को मजबूती प्रदान के बारे में चर्चा हो रही है। अब 19 जुलाई के बाद जिला व बूथ स्तर की बैठकें वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने बताया कि पंचायती राज चुनाव से पहले ब्लाक व बूथ स्तर तक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से संगठन व भविष्य की गतिविधियों के लिए चर्चा की जाएगी तथा सभी क्षेत्रों की फीडबैक ली जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!