Edited By Jyoti M, Updated: 22 Dec, 2025 03:56 PM

‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत तहसील बमसन की ग्राम पंचायत उटपुर के पंचायत कार्यालय में 8 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उटपुर, ग्राम पंचायत कक्कड़,...
हमीरपुर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत तहसील बमसन की ग्राम पंचायत उटपुर के पंचायत कार्यालय में 8 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उटपुर, ग्राम पंचायत कक्कड़, उहल, भटेड़, लग-कढ़ियार, पुरली, चारियां दी धार और ग्राम पंचायत पौहंज के लोगों की समस्याएं सुनीं गई। इसके अलावा कई लोगों के आवश्यक दस्तावेज एवं सर्टिफिकेट मौके पर ही तैयार कर दिए गए।
एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्राप्त 12 जनशिकायतों में से 3 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा अन्य जनशिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित करके इनके अतिशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी वैशाली शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।