Edited By Kuldeep, Updated: 25 Dec, 2025 09:38 PM

पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनोटा में पंचायत कार्यालय के बाहर तलवार व डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
राजा का तालाब (योगेश): पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनोटा में पंचायत कार्यालय के बाहर तलवार व डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आशीष कौंडल पुत्र कर्म चंद निवासी हरनोटा ने थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार पंचायत कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान एक वार्ड सदस्य ने उसे दुकान से सामान लाने के लिए भेजा। जब वह सामान लेकर वापस पंचायत कार्यालय के गेट के पास पहुंचा तो वहां कृष्ण व केवल सहित अन्य लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया।
हमले के दौरान उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। हमले में आशीष कौंडल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनका मैडीकल करवाया गया है। घटना के बाद पंचायत प्रधान व उपप्रधान सहित कई लोग पीड़ित के साथ थाना ज्वाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर केशव व कृष्ण सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।