Kangra: मंगलवार से चलेंगी 3 रेलगाड़ियां, पहले से चल रहीं गाड़ियों के समय में परिवर्तन

Edited By Kuldeep, Updated: 31 Mar, 2025 05:55 PM

baijnath 3 trains started

बैजनाथ-पपरोला और नूरपुर के बीच मंगलवार से 3 रेलगाड़ियां आवागमन करेंगी। पहले से चल रहीं 2 रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे विभाग ने यह निर्णय लिया है।

बैजनाथ (विकास): बैजनाथ-पपरोला और नूरपुर के बीच मंगलवार से 3 रेलगाड़ियां आवागमन करेंगी। पहले से चल रहीं 2 रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे विभाग ने यह निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा हेतु नूरपुर रोड और बैजनाथ-पपरोला के बीच मंगलवार से पहले से चल रहीं रेलगाड़ियों की समयसारिणी में मामूली परिवर्तन किया गया है। रेलगाड़ी संख्या 52466 बैजनाथ-पपरोला से 6 बजे खुल कर 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी और 52474 बैजनाथ-पपरोला से 15 बजे खुलकर 21:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 52465 नूरपुर से 6 बजे खुलकर 12 बैजनाथ-पपरोला पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 52467 नूरपुर से 14:30 बजे खुलकर 20:20 बजे बैजनाथ-पपरोला पहुंचेगी।

इसके अलावा नूरपुर रोड और बैजनाथ-पपरोला के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 52475 नूरपुर रोड से सुबह 08:00 बजे चलकर दोपहर 14:55 बजे बैजनाथ-पपरोला पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 52476 बैजनाथ-पपरोला से सुबह 10:00 बजे चलकर शाम 16:45 बजे नूरपुर पहुंचेगी। ये सभी 3 जोड़ी रेलगाड़ियां मझैरना हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परौर, चामुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिप्पल हाल्ट, लूनसू, गुलेर, नन्दपुर भटौली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सूरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, बल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी।

उल्लेखनीय है कि अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया यह रेल मार्ग पूरे देश की रेल सेवाओं को मीटर गेज के माध्यम से जिला कांगड़ा और मंडी को जोड़ता है, जिसमें सबसे अहम यह है कि जिला कांगड़ा की चामुंडा देवी, ज्वाला जी मां चिंतपूर्णी, कांगड़ा जी और दलाईलामा के निवास स्थान धर्मशाला के पहुंचने के लिए रेल सेवा का यही एकमात्र माध्यम है। बड़ी संख्या में कांगड़ा, चम्बा, मंडी व हमीरपुर जिलों के सैन्य बलों में सेवाएं दे रहे सैनिकों के लिए भी यही एकमात्र रेल आवागमन का विकल्प था। लेकिन पिछले 3 वर्षों से चक्की पुल ध्वस्त हो जाने की वजह से इस मार्ग पर रेलों का आवागमन ठप्प हो गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!