Edited By Kuldeep, Updated: 22 Apr, 2025 06:57 PM

बीती देर रात वन परिक्षेत्र रे के थाना दियोठी के साथ लगते एमडीआर 42 भरवाईं-बडूखर-इंदौरा सड़क पर भोजपुर के पास मंदिर के आसपास की पहाड़ियों व बडूखर-हटली-रैहन सड़क के बाईं ओर, नैंहगल वीर मंदिर के आसपास जंगली क्षेत्र होने की वजह से लगभग 30 हैक्टेयर जंगल...
बडूखर (सुनीत): बीती देर रात वन परिक्षेत्र रे के थाना दियोठी के साथ लगते एमडीआर 42 भरवाईं-बडूखर-इंदौरा सड़क पर भोजपुर के पास मंदिर के आसपास की पहाड़ियों व बडूखर-हटली-रैहन सड़क के बाईं ओर, नैंहगल वीर मंदिर के आसपास जंगली क्षेत्र होने की वजह से लगभग 30 हैक्टेयर जंगल राख हो चुका है व समाचार लिखे जाने तक यह आग लगी हुई है। आग से उठती लपटें खैर इंसान पर फर्क नहीं डाल रहीं लेकिन इंसानियत जरूर मरती दिख रही है।
आजकल प्रजनन का समय है, ऐसे में हजारों वन्य जीव इस आग में झुलसकर अपना दम तोड़ चुके होंगे। यह आग सड़क के किनारे लगभग 100 के करीब मधुमक्खियों के डिब्बों तक पहुंचने वाली थी। इस संदर्भ में वन परिक्षेत्र अधिकारी रे सतपाल थिंड ने बताया कि उन्होंने आज ही यहां का चार्ज संभाला है व फायर ब्रिगेड को इस संदर्भ में सूचना दे दी गई है, जल्द ही वह मौके पर आकर विभाग के साथ आग को बुझाने का प्रयास करेंगे।