Edited By Vijay, Updated: 16 Mar, 2025 06:15 PM

बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों के तीसरे दिन ज्येष्ठ रविवार को देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब देखते ही बन रहा था। शाहतलाई से लेकर मंदिर के प्रमुख द्वार तक भक्तों के जयकारों से धौलगिरी की पहाड़ियां और मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था।
दियोटसिद्ध (सुभाष): बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों के तीसरे दिन ज्येष्ठ रविवार को देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब देखते ही बन रहा था। शाहतलाई से लेकर मंदिर के प्रमुख द्वार तक भक्तों के जयकारों से धौलगिरी की पहाड़ियां और मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था। सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक 40 हजार के करीब श्रद्धालु बाबा के दर शीश नवा चुके थे और उसके बाद भी श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं। मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम राजेंद्र गौतम ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मंदिर प्रशासन का सहयोग करें।

चैत्र मास के मेलों में देश-विदेश के श्रद्धालु दिल खोल कर बाबा के चरणों में दान दे रहे हैं। 14 मार्च को शुरू हुए चैत्र मास के मेले के पहले और दूसरे दिन हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों ने करीब 66.50 लाख रुपए का नकद चढ़ावा, 13 ग्राम 410 मिलीग्राम सोना और विदेशी मुद्रा के रूप में इंगलैंड के 605 पौंड, यूएसए के 692, कनाडा के 975, ऑस्ट्रेलिया के 315, न्यूजीलैंड के 20 डॉलर, 810 यूरो, यूएई के 690 दिरहम, कतर के 6, सऊदी अरब के 5 रियाल तथा 23 हजार के करीब गुप्त दान बाबा जी की सेवा में अर्पित किए। मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने बताया कि चढ़ावे की यह गणना 14 और 15 मार्च 2 दिनों की है। रविवार को दोपहर 12 बजे तक 40 हजार के करीब श्रद्धालु बाबा के दर शीश नवा चुके थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here