विधानसभा अध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक

Edited By Vijay, Updated: 09 Dec, 2023 09:21 PM

assembly speaker kuldeep singh pathania

धर्मशाला के तपोवन में 19 से 23 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 18 दिसम्बर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष एवं सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान को...

शिमला (कुलदीप): धर्मशाला के तपोवन में 19 से 23 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 18 दिसम्बर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष एवं सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान को न्यौता दिया गया है। सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष दोनों दलों से कार्यवाही के संचालन में सहयोग की अपील करेंगे, ताकि सदन को सौहार्दपूर्ण तरीके से चलाया जा सके। सत्र को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद पक्ष-विपक्ष के विधायकों की तरफ से सवालों को पूछने का सिलसिला जारी हो चुका है। इसमें करीब 300 तारांकित एवं अतारांकित सवाल पूछे जा चुके हैं। 

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पूछे जा रहे सवाल
विधायकों की तरफ से सवाल दोनों माध्यमों यानी ऑनलाइन एवं लिखित माध्यम से पूछा जा रहे हैं। हालांकि अधिकतर सवालों को ऑनलाइन पूछा गया है। सत्र को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं विपक्षी भाजपा विधायक दल की बैठक 18 दिसम्बर को धर्मशाला में होने की संभावना है। इसमें सत्तारूढ़ दल की बैठक मुख्यमत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी जबकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विपक्षी दल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सत्र को लेकर दोनों दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। सत्र की शुरूआत 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे शोकोद्गार से होगी, जिसमें विधानसभा के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद कार्यसूची में शामिल विषयों को लेकर कार्यवाही आगे बढ़ेगी।

सत्र के हंगामापूर्ण रहने के आसार
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के हंगामापूर्ण रहने के पूरे आसार बने हुए हैं। सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें होंगी तथा 1 दिन (21 दिसम्बर) गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। यह 14वीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र होगा। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विभिन्न मुद्दों जैसे संस्थानों को बंद करने, कानून-व्यवस्था की स्थिति, प्राकृतिक आपदा के बाद प्रभावितों को मदद पहुंचाने, सड़कों की हालत, कर्ज लेने, खनन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर सवाल पूछ सकते हैं, साथ ही सत्तापक्ष भी विपक्ष को घेरने के लिए रणनीति तैयार करेगा। इसमें सभी मंत्रियों को विपक्ष के हर सवाल का तथ्यों के साथ जवाब देने को कहा जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!