Edited By Jyoti M, Updated: 01 Jan, 2026 02:20 PM

स्वास्थ्य खंड पुखरी में आशा कार्यकर्ताओं के 9 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की तिथि 2 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
चम्बा, (ब्यूरो): स्वास्थ्य खंड पुखरी में आशा कार्यकर्ताओं के 9 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की तिथि 2 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी डॉ. नवदीप राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायत पंजोह के अंतर्गत वार्ड-गांव चमडोली, ग्राम पंचायत चंडी के वार्ड-गांव बडोह, ग्राम पंचायत औड्डा बारी के वार्ड-गांव औड्डा, ग्राम पंचायत सिल्लाघराट के वार्ड-गांव थंडू बंजाह, ग्राम पंचायत कैला के वार्ड-गांव बसंदरी, ग्राम पंचायत जडेरा के वार्ड-गांव कैगा, ग्राम पंचायत गगरोथा के वार्ड-गांव बलोथ, ग्राम पंचायतं चम्बी के वार्ड-गांव धार और ग्राम पंचायत प्रोथा के वार्ड-गांव हेथा में आशा कार्यकर्ताओं के रिक्त पद भरे जाएंगे।
यह साक्षात्कार खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पुखरी में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।