Bilaspur: झंडूता के 'लाल' ने HAS एग्जाम में फिर किया कमाल, नायब तहसीलदार के बाद अब मिला ये बड़ा ओहदा

Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2025 03:01 PM

arun kumar

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता क्षेत्र से संबंध रखने वाले होनहार युवा अरुण कुमार संख्यान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बिलासपुर (अंजलि): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता क्षेत्र से संबंध रखने वाले होनहार युवा अरुण कुमार संख्यान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्राम पंचायत डाहड के गांव झंडूता निवासी अरुण ने दूसरी बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार, गांव और पूरे जिले का मान बढ़ाया है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अरुण का चयन एचएएस परीक्षा-2025 में तहसीलदार पद के लिए हुआ है।

अरुण की सफलता का यह सफर युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उन्होंने चरणबद्ध तरीके से अपनी मंजिल हासिल की है। अरुण ने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने एचपी एलाइड परीक्षा पास कर ऑडिट इंस्पैक्टर के पद पर चयन पाया था। इसके बाद वर्ष 2023 में पहले ही प्रयास में नायब तहसीलदार की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी मेहनत यहीं नहीं रुकी, वर्ष 2024 की एचएएस परीक्षा में उनका चयन रजिस्ट्रार पद के लिए हुआ। वर्तमान में वह राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं और अब 2025 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर वह तहसीलदार के पद पर सुशोभित होंगे।

अरुण कुमार एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता ठाकुर दास शर्मा सेवानिवृत्त जेबीटी.अध्यापक हैं और माता कांता देवी गृहिणी हैं। अरुण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाहड से पूरी की और उसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। सीमित संसाधनों के बावजूद अपने अनुशासन और निरंतर अध्ययन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

अरुण ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के सहयोग को दिया है। वहीं, उनकी धर्मपत्नी श्वेता शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके पति की लगातार उपलब्धियां समाज के युवाओं के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि यह सिद्ध करता है कि अगर युवा ठान लें तो निरंतर मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अरुण की इस उपलब्धि पर पूरे झंडूता क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!